कुआलालंपुर। भारत ने आज यहां हॉकी के जूनियर विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को हराकर 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत ने पहले हॉफ में 0-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए नीदरलैंड को 4-3 के से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां 14 दिसंबर को उसका मुकाबला जर्मनी से होगा। नीदरलैंड्स ने पहले क्वार्टर की शुरुआत में टिमो बोअर्स ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। दूसरे क्वार्टर में पेपिज़न वैन डेर हेजडेन ने 16वें मिनट एक और पेनल्टी कॉर्नर गोल किया। भारत की ओर से तीसरे क्वार्टर में अरिजीत सिंह हुंदल की मदद से आदित्य लालेज ने 34वें मिनट में गोल दागते हुए जोरदार वापसी की। 36वें, ओलिवर हॉर्टेंसियस ने 44वें, सौरभ आनंद कुशवाह ने 52वें और उत्तम सिंह ने 57वें मिनट में विजयी गोल किया।