वालेंशिया/स्पेन। भारतीय महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को यहां पांच देशों के टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बढ़त बनाने के बावजूद स्पेन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए गुरजीत कौर (13वें मिनट) और संगीता कुमारी (14वें मिनट) ने एकएक गोल किए। स्पेन के लिए सारा बैरियोस नवारो (दूसरे), पेट्रीसिया अल्वारेज नार्डिज (30वें) और जूलिया स्ट्रैपाटो गैरेटा (53वें) ने गोल दागे। स्पेन की टीम ने मैच की शुरुआत आक्रामक तरीके से की, जिसका फायदा उन्हें दूसरे मिनट में ही मिल गया। नवारो के गोल से टीम में अपना खाता खोला। भारत ने हालांकि इसके बाद समय गंवाए बिना जवाबी हमला कर पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। गुरजीत कौर गोलकर इस अवसर को भुनाने में सफल रही। इसके तुरंत बाद संगीता कुमारी ने स्पेन की रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर भारत को बढ़त दिला दी।