नई दिल्ली। लोकसभा ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता को शुक्रवार को ध्वनिमत से रद्द कर दिया। महुआ को लेकर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट शुक्रवार को ही लोकसभा में पेश की गई थी। उन पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप था। इस मामले की जांच के बाद समिति की रिपोर्ट की सिफारिश के आधार पर उनकी सदस्यता रद्द की गई। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने महुआ की सदस्यता खत्म करने संबंधित प्रस्ताव पेश किया, जो ध्वनिमत से मंजूर हो गया। हालांकि, महुआ को निष्कासित करने के लिए वोटिंग शुरू होते ही विपक्ष ने बायकॉट कर दिया। इससे पहले कुछ देर चर्चा भी हुई।