इंदौर। एक सप्ताह से निगम का अमला ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में तेजी से जुटा है। मध्यक्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई के बाद अन्य मार्गों की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया है। इसके तहत मोबाइल कोर्ट शुरू की गई। कोर्ट ने पहले ही दिन 35 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे 1 लाख 37 हजार 400 रुपए वसूल किए। निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि शुद्ध खाद्य- पेय पदार्थ उपलब्ध कराने, मिलावट, गंदगी पर नियंत्रण, अतिक्रमण तथा बिना लाइसेंस व्यापार करने वालों के खिलाफ विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीतम बंसल के निर्देशन में उक्त कार्रवाई की गई। मोबाइल कोर्ट ने मालवा मिल चौराहा, पाटनीपुरा रोड, जंजीर वाला चौराहा एवं भंडारी ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों ओर स्थित दुकानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान क्षेत्र में फुटपाथ पर रखे और सड़क किनारे बनाए गए शेड, सामान को जब्त किया। बिना निगम लाइसेंस के व्यवसाय करने वाले दुकानदारों तथा कचरा व गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों का स्पॉट फाइन किया। मोबाइल कोर्ट द्वारा मालवा मिल क्षेत्र के आसपास लगाए गए होर्डिंग बैनर को हटाए गए।