इंदौर। एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है और शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह बनाई है। एमपीपीएससी द्वारा मंगलवार देर रात घोषित परिणाम के मुताबिक प्रिया पाठक राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शीर्ष स्थान पर रहीं और डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुईं। दूसरे स्थान पर शिवांगी बघेल हैं। कुल 484 पदों के लिए चयन सूची जारी होनी थी, लेकिन इनमें से 12 पदों (दिव्यांग व अन्य कोटे) के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिले। इसलिए 472 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। बाकी पदों के लिए कोर्ट के फैसले के बाद सूची जारी होगी।
रिजल्ट लेट आया, तब तक कई दूसरे एग्जाम में सिलेक्ट
एमपीपीएससी का रिजल्ट लेट आने का परिणाम यह हुआ कि कई प्रतिभागियों का इन चार सालों के दौरान दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होने से वे नौकरियों में लग चुके हैं। ऐसी ही हैं भोपाल की रुचि जैन। उन्होंने डीएसपी के पद की लिस्ट में टॉप किया है। लेकिन रुचि यूपीएससी 2020 क्रैक करने के बाद अभी अंडमान निकोबार में आईएएस की ट्रेनिंग पर हैं।
टॉपर बोलीं : तैयारी पर विश्वास रखें, सफलता मिलेगी
टॉपर प्रिया पाठक (27) का कहना है कि खुद पर विश्वास रखा और अपनी तैयारी पर भरोसा किया। जो लक्ष्य तय किया था, उसे पाने के लिए पूरी कोशिश की और अब नतीजा सामने है। धैर्य रखना सबसे आवश्यक है। यह मेरे लिए भी शॉकिंग है। मैं इस सफलता को प्रोसेस कर रही हूं। प्रिया पहले यूपीपीएससी में 2020 में डीएसपी पद पर चुनी गई थीं, लेकिन नियुक्ति नहीं हुई है।