केरल। दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए सब-वैरिएंट के फैलने के खतरे के बीच भारत के केरल में नए सब वैरिएंट JN.1 के केस मिले हैं। इससे 17 दिसंबर को चार लोगों की मौत हो गई। भारत में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते दिन रविवार को कोविड-19 के 335 नए मरीज पाए गए। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है। एक तरफ WHO ने सदस्य देशों को अलर्ट जारी किया है। वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है ।