मुंबई। आरबीआई ने आम लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार को अस्पतालों में इलाज और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए यूपीआई के जरिए भुगतान की सीमा एक बार में एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी है। इस पहल का मकसद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भुगतान को लेकर यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ाना है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने व्यापारियों को वस्तुओं और सेवाओं के एवज में ग्राहकों की अनुमति से उनके खाते से निश्चित अवधि पर ऑटो पेमेंट की सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी है। बैंक ने लगातार पांचवीं बार रेपो में कोई बदलाव नहीं किया। इससे लोगों की ईएमआई में बदलाव नहीं आएगा।