नई दिल्ली। ईवी कंपनी ओला इले्ट्रिरक ने इंडआइसऐज मिशन में तेजी लाने के लिए अपने‘दिसंबर टू रिमेंबर’अभियान की आज घोषणा करते हुये नया एस1 एक्स प्लस को अब 20,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ पेश किया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि एस1 एक्स प्लस की कीमत अब घटकर 89,999 रुपये हो गई है। इस वजह से एस1 एक्स प्लस सबसे सस्ते 2व्हीलर ईवी स्कूटरों में से एक बन गया है, जिसे अपनाना सबके लिए आसान हो गया है। देश भर में स्1 एक्स प्लस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और यह स्कूटर काफ़ी ज़्यादा माँग में है। 3केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ आता है और 151 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देता है। साथ ही 6केडब्ल्यू मोटर से चलने वाला एस1 एक्स प्लस 3.3 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। देश में ईवी को घर- घर पहुंचने के मकसद से कंपनी ने ‘दिसंबर टू रिमेम्बर’अभियान की घोषणा की है, जिसमें आकर्षक ऑफर और छूट योजनाओं के साथ सीजन का समापन काफ़ी शानदार रहेगा।