दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कल हुई घटना को लेकर विपक्ष के तेवर आज भी हमलावर बने रहे। गुरूवार को इस मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। आज राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान TMC के सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन विरोध करते हुए वेल में आ गए। जिससे सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए। उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने की बात कही। जिसे न मानने पर डेरेक को बचे हुए सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। गुरूवार को हंगामे के कारण राज्यसभा के 1 और लोकसभा के 13 सांसद सस्पेंड हुए।
लोकसभा से ये 14 सांसद हुए सस्पेंड
लोकसभा में गुरुवार को इसी मामले पर हंगामा कर रहे विपक्ष के 14 सांसदों को बाकी शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया था। हालांकि बाद में डीएमके सांसद एसआर पार्थिवन का नाम सूची से हटा दिया गया। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा पेश प्रस्ताव पर गलत बर्ताव के कारण पांच सांसदों टीएन प्रथापन, हीबी एडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को लोकसभा से शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया। इसके बाद कांग्रेस के बेनी बेहानान, वीके श्रीधरन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोई करुणानिधि, के सुब्रमण्यन, एसआर पार्थिवन, एस वेंकटेशन और मणिकम टैगोर को भी सस्पेंड कर दिया गया। बाद में सामने आया कि डीएमके सांसद एसआर पार्थिवन हंगामे के समय सदन में उपस्थित नहीं थे और उनका नाम गलती से निलंबित सांसदों की लिस्ट में शामिल हो गया था। बाद में उनका नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया।