नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जलवा कायम है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 76 फीसद अप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व नेताओं की सूची में टॉप पर बने हुए हैं।अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म के ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर’ के मुताबिक, भारत में 76 फीसद लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं, जबकि 18 फीसद लोग इससे सहमत नहीं हैं। वहीं, छह फीसद लोगों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद नेता की अप्रूवल रेटिंग से 10 फीसद अधिक है। रैकिंग में दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज हैं। नरेन्द्र मोदी पिछले कुछ वर्षों से इस सूची में लगातार शीर्ष पर बने हुए हैं।