नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो टूक कहा है कि भारत कानून के शासन में विश्वास करता है और कोई देश किसी तरह की सूचना साझा करता है तो भारत सरकार उसकी जांच कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात अमेरिकी सरकार की तरफ से खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप एक भारतीय अधिकारी पर लगाने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में कही।ब्रिटेन के समाचार पत्र फाइनेंशियल टाइम्स की ओर से पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने यह बात कही। वैसे प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के रिश्तों पर कुछ घटनाओं का असर नहीं होगा। कुछ ही दिन पहले यह बात सार्वजनिक हुई है कि अमेरिका ने उच्चस्तर पर यह मुद्दा उठाया है कि पन्नू की हत्या की साजिश में एक भारतीय नागरिक और भारतीय दूतावास में कार्यरत एक अधिकारी की भूमिका है।