नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर लोक कल्याण को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए इस बात पर जोर दिया कि चुनाव जीतने के लिए लोगों के बीच जाकर पहले उनका दिल जीतना होता है। इंटरनेट मीडिया के जरिए चुनाव नहीं जीता जा सकता। उन्होंने गरीबों और किसानों को वीआईपी बताया और कहा कि जिन्हें कोई नहीं पूछता है, उन्हें मैं पूजता हूं। किसी का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि कुछ दल राजनीतिक लाभ के बजाय अगर जनसेवा को प्राथमिकता दिए होते तो देश को इतनी कठिनाइयों एवं समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। मोदी शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात कर रहे थे। कार्यक्रम में देशभर से हजारों लाभार्थी वर्चुअली शामिल हुए।