वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दो दिवसीय काशी प्रवास में तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इनमें काशी तमिल संगम (केटीएस) एक्सप्रेस और वाराणसी से नई दिल्ली के लिए एक और वंदेभारत प्रमुख है। उत्तर और दक्षिण भारत के रिश्तों में प्रगाढ़ता और आवागमन सुगम बनाने के लिए कन्याकुमारी (तमिलनाडु) से चलने वाली केटीएस ट्रेन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और यूपी के विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए 50 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी। प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को नमो घाट पर काशी-तमिल संगम के मौके पर 22 कोचों वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद कन्याकुमारी से यह ट्रेन रवाना होगी। दूसरे दिन 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री बरकी में वंदेभारत और मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय और न्यू भाउपुर की भी दो मालगाड़ियों का μलैग आॅफ होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नमो घाट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 16 दिसंबर से नमो घाट की ओर नावों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी। इसमें नमो घाट के सीएनजी स्टेशन से सीएनजी देने पर भी रोक लगा दी जाएगी।