नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने की स्मृति में शनिवार को एक डाक टिकट जारी किया। भाजपा प्रमुख ने कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि हम साल 1823 को याद कर रहे हैं और इसे भारतीय मूल के तमिलों के टिकट के साथ मना रहे हैं, जो 200 साल पहले श्रीलंका गए थे।आखिरकार, क्रांति की भावना हमारे तमिल लोगों पर हावी हो गई और उन्होंने बुनियादी मानवाधिकारों की मांग करना शुरू कर दिया। नड्डा ने कहा कि 2017 में नरेंद्र मोदी जाफना का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने।