नई दिल्ली। अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वैचारिक तौर पर मेरी विचारधारा कांग्रेस के साथ है। बिजनेस टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 और देश की राजनीति पर चर्चा की. कांग्रेस के साथ एक बार फिर काम करने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस इस बार मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है। उन लोगों ने अपने रास्ते चुन लिए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद क्या होगा ये हमें नहीं पता लेकिन मैं वैचारिक रूप से किसी अन्य पार्टी की तुलना में कांग्रेस की विचारधारा के करीब हूं मैं बस इतना ही कह सकता हूं।