एंटरटेनमेंट डेस्क। भूल भुलैया फैंचाइजी का तीसरा पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3′ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके पिछले दो पार्ट ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, इस फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कियारा की जगह अब सारा अली खान नजर आ सकती हैं। यानी चार साल बाद एक बार फिर सारा अली खान अपने एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन संग स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। वहीं, इस खबर के बाद दोनों के बीच लव एंगल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।