दुबई। पीएम नरेंद्र मोदी ने दुबई में आयोजित सीओपी28 सम्मेलन के इतर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इस दौरान जियोर्जिया ने उनके साथ एक सेल्फी भी ली। मेलोनी ने इसे एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- गुड फ्रेंड्स एट कॉप्स28 #MELODI. सेल्फी पर मोदी ने कहा कि दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मोदी और मेलोनी के उपनामों को मिलाते हुए हैशटैग मेलोडी बना दिया गया।