हैदराबाद। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी की 28 दिसंबर को इब्राहिमपटनम निर्वाचन क्षेत्र के कोंगारा कलां में श्लोक कन्वेंशन में आयोजित एक राज्य स्तरीय बैठक के मुख्य अतिथि होंगे। राज्य भाजपा महासचिव गुज्जुला प्रेमेंदर रेड्डी ने बुधवार को यहां एक मीडिया बयान में कहा कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित शाह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन संस्कृति पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी करेंगे। उपस्थित लोगों में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य, सांसद डॉ. के. लक्ष्मण, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री डीके अरुणा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना राज्य प्रभारी तरुण चुघ, सुनील बंसल, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, तेलंगाना राज्य प्रभारी अरविंद मेनन तेलंगाना राज्य विधान सभा चुनाव प्रभारी और संसद सदस्य प्रकाश जावड़ेकर सहित अन्य शामिल है। श्री रेड्डी ने बताया कि श्री शाह का शमशाबाद हवाई अड्डे से नोवोटेल होटल पहुंचने का कार्यक्रम है, इसके बाद वह चारमीनार में देवी भाग्यलक्ष्मी के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह राज्य स्तरीय भाजपा बैठक में भाग लेने के लिए कोंगरा गांव जाएंगे। बैठक के बाद श्री शाह विजयी भाजपा विधायकों से बातचीत करेंगे। भाजपा की राज्य स्तरीय बैठक में प्रारंभिक विधानसभा चुनावों की समीक्षा करेंगे आगामी संसदीय चुनावों की तैयारी, भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के उद्देश्य से ‘विकासित भारत’ पहल और अयोध्या में ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ एवं अन्य विषयों पर चर्चा होगी।