अयोध्या। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो गया है। मंदिर का गर्भगृह भी बनकर करीब-करीब तैयार कर लिया गया है। शनिवार को मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर शेयर की। अयोध्या में 22 जनवरी को भगावन की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।