मनाली। क्रिसमस और नए साल के जश्न का उत्साह हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन मनाली में सड़कों पर जाम के रूप में भी दिखाई दे रहा है। हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए यहां पहुंच रहे हैं, जिससे शहर की संकरी सड़कें वाहनों से भर गई हैं और घंटों का जाम लग रहा है। मनाली पहुंचने वाली मुख्य सड़क अटल टनल रोड पर लंबी कतारें हैं। पर्यटक घंटों गाड़ियों में फंसे हैं। शहर के भीतर भी वाहनों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं पुलिस ट्रैफिक को नियंत्रित करने में जुटी हुई है, लेकिन पर्यटकों की लगातार आमद के कारण जाम लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है वे धैर्य रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।