वॉशिंगटन। अमेरिका में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए नए कांग्रेसनल हिंदू कॉकस का गठन किया गया है। हिंदू कॉकस के गठन से अमेरिकी संसद में हिंदू रक्षा से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करने में आसानी होगी। हिंदू कॉकस का लक्ष्य है अमेरिका में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और भेदभाव को समाप्त किया जाए। रिपब्लिकन सांसद पीटर सेशंस और एलिस स्टेफैनिक ने अमेरिकी संसद में इसकी घोषणा की है।
कई देशों के हिंदू भी कॉकस में होंगे शामिल
इस कॉकस में भारत से लेकर नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ब्रिटेन और नीदरलैंड के हिंदू भी शामिल होंगे। इस कॉकस में भारतीय मूल के अन्य धर्मों सिख, जैन और बौद्ध से जुडे़ प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।सांसदों के अनुसार, कांग्रेसनल हिंदू कॉकस मुक्त उद्यम, सीमित सरकार, वित्तीय अनुशासन, मजबूत पारिवारिक मूल्यों और सत्तावादी शासन के खिलाफ एक मजबूत विदेश नीति रुख की वकालत करता है।