भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार पांचवीं बार भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। लेकिन, इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने किसी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में आगे नहीं किया था। वहीं विधानसभा चुनावों में जीतकर विधायक बने सभी 10 सांसदों ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसमें दो केंद्रीय मंत्रियों समेत 5 सांसद मध्य प्रदेश से हैं। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीती पाठक और उदय प्रताप सिंह के इस्तीफे से साफ हो गया है कि ये विधायक बने रहेंगे।
सीएम चेहरे की दावेदारी हुई दिलचस्प
अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम तो शामिल है ही, वहीं इस दौड़ में दो केंद्रीय मंत्रियों- प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर को शामिल माना जा रहा है। इसी तरह सांसद रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है। बीजेपी आलाकमान इस पर जल्द फैसला लेगा।