अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मंदिर के गेट पर तगड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के सभी एंट्रेस पर सीसीटीवी कैमरे, बूम बैरियर और टायर किलर लगाए गए हैं। उप्र सरकार के शासकीय निर्माण कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर ने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में वीवीआईपी और लोगों के आने की उम्मीद है जिसको देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। गाड़ी जैसे ही जन्मभूमिपथ पर पहुंचेगी उसकी जांच होगी, गड़बड़ी पाते ही उसे रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर में लगे कैमरे के फुटेज एक कमांड सेंटर में इकट्ठा रहेंगे, जो 90 दिन तक स्टोर रहेगा। किसी घटना की जांच में इनका उपयोग हो सकेगा।