इंदौर। ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर दंपति ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। एरोड्रम पुलिस ने बारीकी से जांच के बाद मात्र छह घंटे में इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। एरोड्रम थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि 9 दिसंबर को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित मकान नंबर 41-ए में रवि पिता पूनम ठाकुर निवास नंदानगर और उसकी महिला मित्र सरिता पति ऋषि ठाकुर की अर्द्धनग्न अवस्था में खूनसनी लाश पड़ी है। सरिता यहां अपने पति और दो बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहती थी। रवि की सरवटे बस स्टैंड पर तीन होटलें हैं, जबकि महिला ब्यूटी पॉर्लर की संचालिका थी। दोनों का 4-5 सालों से अफेयर चल रहा था। लाश दो दिन पुरानी होने से वहां बदबू आ रही थी। दोनों मृतकों के शरीर पर चाकू और तलवार के घाव थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने अवैध संबंधों को लेकर हत्या होने की आशंका मानते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का सूक्ष्मता से मुआयना किया।