सोनभद्र। सोनभद्र की एक एमपी- एमएलए अदालत ने दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। गोंड ने नौ साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म किया था। सजा के साथ ही गोंड को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना तय है। अदालत के एडीजे एहसान उल्लाह खान ने अभियुक्त पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया, जो पीड़िता के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल होगा। फैसला सुनाए जाने से पहले गोंड के वकील ने कम से कम सजा देने का आग्रह किया। उन्होंने अदालत को यह भी आश्वासन दिया कि बलात्कार पीड़िता के परिवार की पूरी देखभाल आरोपी द्वारा की जाएगी, पर कोर्ट ने उसे स्वीकार नहीं किया।