भोपाल। विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार को होगी। इसके नतीजे और रुझान से दोपहर बाद तक यह तय हो जाएगा कि प्रदेश में ‘कमल’ खिलेगा अथवा कमलनाथ की सरकार बनेगी। एग्जिट पोल से मिले संकेतों के बाद भाजपा जहां जीत और बहुमत को लेकर आशान्वित है। वहीं, कांग्रेस इन सर्वे रिपोर्ट्स को खारिज कर प्रचंड बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है। करीब दो दर्जन से अधिक सीटें ऐसी हैं, जहां दोनों ही दलों के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। भाजपा और कांग्रेस में कुछ उम्रदराज नेता ऐसे भी हैं, जिनकी चुनावी सियासत की यह अंतिम पारी भी है। केंद्रीय मंत्री और सांसदों सहित त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य का फैसला दोपहर बाद हो जाएगा। इधर, भाजपा और कांग्रेस हाईकमान भी मतगणना से लेकर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। दोनों ही पार्टियों की चुनाव प्रबंधन समितियां कार्यकर्ताओं को चाक- चौबंद करती नजर आई।