नई दिल्ली। ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने वाले रेसलर बजरंग पूनिया ने 2019 में मिला पद्मश्री सम्मान प्रधानमंत्री के घर के पास बाहर ही रख दिया। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि महिला पहलवानों की तरफ से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शऱण सिंह के ही करीबी संजय सिंह ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में जीत हासिल की इसके बाद 21 दिसंबर को ओलंपिक में मेडल जीतने वाली देश की पहली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्याय लिया और शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को बजरंग पूनिया ने पद्म श्री सम्मान लौटा दिया उन्होंने कहा कि हमने पूरे दिल से लड़ाई लड़ी, लेकिन WFI का अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी संजय सिंह चुना जाता है तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं। इस दौरान साक्षी ने अपने जूते उठाकर मेज पर रख दिए। साक्षी के संन्यास के ऐलान के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि अब जिसको संदेश लेना हो संदेश ले. दबदबा था दबदबा रहेगा ये भगवान ने दे रखा है।