अयोध्या। श्रीराम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे। इनमें से 42 पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी। सोने की परत चढ़े दरवाजे की पहली फोटो मंगलवार को जारी की गई है। दरवाजा करीब 8 फीट ऊंचा और 12 फीट चौड़ा है। यह मंदिर का सबसे बड़ा दरवाजा है। यहां 3 दिनों में 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे। दरवाजों को महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से बनाया गया है। इस पर हैदराबाद के कारीगरों ने नक्काशी की है। गौरतलब है कि जिन चार दरवाजों पर सोने की परत नहीं लगेगी वे सीढ़ियों के पास लगेंगे।