भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर इलाके में आवारा कुत्तों के हमले में 7 माह के मासूम की मौत हो गई। कुत्तों ने उसका बायां हाथ पूरी तरह खा लिया। पुलिस के मुताबिक, मूलत: गुना का रहने वाला परिवार बिलखिरिया में किराए से रहता है और मजदूरी करता है। गुरुवार सुबह महिला अपने 7 महीने के बच्चे को लेकर मिनाल के गेट नंबर-4 के पास शिवनगर में काम करने पहुंची थी। सुबह करीब 10 बजे बच्चे को दूध पिलाने के बाद उसे जमीन पर लिटा दिया और काम करने लगी। कुछ देर बाद देखा, तो बच्चा गायब था। आसपास के लोगों से पूछा तो किसी ने बताया कि कुछ देर पहले बच्चे के आसपास कुछ कुत्ते घूम रहे थे। महिला ने तलाश शुरू की, तो कुछ दूरी पर झाड़ी के पास बच्चा मृत हालत में मिला।उसका बायां हाथ नहीं था।