मुंबई। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी उन हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो डीपफेक वीडियो का शिकार हुए। तेंदुलकर का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह गेमिंग ऐप ‘स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट’ का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। वहीं सचिन ने पोस्ट करके लिखा कि ये वीडियो नकली है। नवंबर में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था।