खरगोन।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में 182 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इससे पहले सीएम ने 132वें वर्ष में प्रवेश कर रहे नवग्रह मेले का पूजन-अर्चन कर शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री रोड शो में सम्मिलित होते हुए मेला ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही जनकल्याण और विकास की सभी योजनाएं जारी रहेंगी, कोई भी योजना बंद नहीं होगी।