श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को नामीबियाई नर चीता शौर्य ने दम तोड़ दिया। मॉनीटरिंग टीम ने सुबह 11 बजे शौर्य को देखा तो वह अचेत और कमजोर दिख रहा था। टीम ने सीपीआर दिया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पोस्टमार्टम के बाद ही शौर्य की मौत का कारण पता चलेगा। गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 से अब तक 7 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है। एपीसीसीएफ एवं निदेशक लॉयन प्रोजेक्ट ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:17 बजे नामीबियाई चीता शौर्य की मौत हो गई।