नई दिल्ली। जल्द ही आईफोन में थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप इंस्टॉल किए जा सकेंगे। टेक कंपनी ने घोषणा कि है कि मार्च मे आईओएस 17.4 अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप इंस्टॉल कर सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल ईयू के 27 देशों में ही मिलेगी। फिलहाल आईफोन में सिर्फ एप्पल स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करने की सुविधा है। नई सुविधा से पैदा होने वाले खतरों से निपटने के लिए कंपनी सुरक्षा उपाय कर रही है। क्यों हो रहा बदलाव : एप्पल यूजर्स को यह सुविधा एप्पल यूरोप के डिजिटल मार्केट एक्ट के कारण दे रही है। एक्ट के अनुसार, एप्पल को यूरोप में लोगों को अधिक आॅप्शन देने होंगे और नए ऐप्स का उपयोग करते समय उन्हें संभावित खतरों से बचाना होगा।