ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया। भारतीय टीम से मिले 131 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर एक ओवर शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया। टीम की ओर से एलिसा पैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 34 रन की नाबाद पारी खेली और सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई।131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को एलिसा हीली और बेथ मूनी ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 7.1 ओवर में 51 रन जोड़े। हीली 26 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनींहालांकि, एलिसा पैरी एक छोर संभालकर खड़ी रहीं और उन्होंने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। पैरी ने अपनी 34 रन की नाबाद पारी के दौरान 3 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए।