नई दिल्ली। ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो विस्फोट हुए। विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है जबकि 170 लोग घायल बताए जा रहे हैं।  धमाके ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर उनकी कब्र के पास हो रहे एक समारोह को निशाना बनाकर किए गए।रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के करमान शहर में ईरानी सेना के पूर्व जनरल सुलेमानी की कब्र के पास पहला धमाका हुआ था। उसके बाद दूसरा धमाका जिनमें 73 लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सड़क के किनारे कब्रिस्तान के पास विस्फोट हुआ। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये विस्फोट किस वजह से हुआ है या फिर ये कोई आतंकी हमला है।