कोलकाता। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) एक सप्ताह के भीतर देशभर में लागू कर दिया जाएगा। वहीं पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस दावे को चुनावी बयानबाजी कहकर खारिज कर दिया। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मटुआ समुदाय बहुल बोंगांव से भाजपा के सांसद ठाकुर ने कहा कि विवादास्पद कानून को 7 दिन के भीतर तेजी से कार्यान्वित किया जाएगा। दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, अगले एक सप्ताह में पूरे देश में सीएए को लागू किया जाएगा। बता दें, वर्ष 2019 में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लाए गए सीएए का उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले बांग्लादेश, पाक और अफगानिस्तान से आकर भारत में बसे हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है।