भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्वामी रामदेव को प्रदेश में गुरुकुल और आश्रम स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है। शनिवार को हरिद्वार में पतंजलि गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम के शिलान्यास समारोह में सीएम ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति गुरु और गुरुकुल दोनों की महिमा बताती है। भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण ने गुरुकुल में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। हमारा यह सौभाग्य है कि मप्र भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली है। सीएम ने कहा कि स्वामी रामदेव उज्जैन या प्रदेश के अन्य किसी स्थल पर गुरुकुल व आश्रम स्थापित करने के लिए आमंत्रित हैं।