22 जनवरी भारत के लिए बहुत बड़ा दिन होने वाला है। इस दिन भगवान राम की अयोध्या नगरी में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इतना ही नहीं देश के हर गली, मोहल्ले में लोगों में अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में ड्राई डे घोषित किया है। इस दिन राज्य की सभी शराब और भांग की दुकान बंद रहेंगी।