बेंगलुरु। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्रतिष्ठापन के नजदीक आने पर कर्नाटक में चुनावी साल में सत्तारूढ़ कांग्रेस  ने हिंदू श्रद्धालुओं को लुभाने का अभियान छेड़ दिया है। राज्य के हिंदू धर्म विन्यास मंत्री ने सभी मंदिरों में प्रार्थना किए जाने का निर्देश दिया है। अब तक राम मंदिर के पक्ष में नहीं बोलने वाली कांग्रेस ने अब राम भक्तों के लिए कमर कस ली है। कर्नाटक के हिंदू धर्म विन्यास मंत्री (मुजराई मंत्री) रामलिंगा रेड्डी ने रविवार को कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है। इसलिए हिंदू धर्म को बढ़ावा देने वाले विभाग को मैंने बोला है कि वह उस दिन सभी मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं कराएं। कांग्रेस ने इस दिन सभी मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन कराने को अपने हिंदू धर्म विभाग को निर्देश दिया है।