नई दिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेता राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे। इसकी जानकारी बुधवार को महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोस में प्रतिपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी समारोह में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस ने इस समारोह को भाजपा और आरएसएस का इवेंट बताया है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बॉयकॉट करने का फैसला लिया है तो देश की जनता अगले लोकसभा चुनाव में उन्हें बॉयकॉट करेगी।

धर्म एक निजी मामला

जयराम रमेश ने कहा कि भगवान राम देश के करोड़ों लोगों के पूजनीय हैं। धर्म एक निजी मामला है, लेकिन भाजपा-आरएसएस ने मंदिर को एक पॉलिटिकल प्रोजेक्ट बना दिया है। लिहाजा मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने इवेंट का निमंत्रण ठुकरा दिया है।