नई दिल्ली। सात जनवरी तक 12 राज्यों से कोरोना वायरस के उपस्वरूप जेएन.1 के 682 नए मामले सामने आए। कर्नाटक से 199, केरल से 148, महाराष्ट्र से 139, गोवा से 47, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश से 30, राजस्थान से 30, तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 21, ओडिशा से तीन, तेलंगाना से दो और हरियाणा से एक मामला सामने आया है। देश में संक्रमण के केस बढ़ने और जेएन.1 उपस्वरूप के मामलों की पुष्टि होने के बावजूद तत्काल चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अधिकतर संक्रमित मरीजों ने घर पर रहकर उपचार का विकल्प चुना है और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। देश में कोविड के मामलों की वृद्धि और जेएन.1 उपस्वरूप का पता चलने के बीच केंद्र ने राज्यों से निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है। राज्यों से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई कोविड के लिए संशोधित निगरानी रणनीति के की गाइडलाइन को अनुपालन करने को कहा गया है।