नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नियति ने तय किया था कि भव्य मंदिर बनाया जाएगा और उसने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना। ये विचार उन्होंने अगले सप्ताह ‘राष्ट्र धर्म’ पत्रिका के विशेष संस्करण में 16 जनवरी को प्रकाशित होने वाले एक लेख में व्यक्त किए।