भोपाल। मतदाताद दिवस के एक दिन पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ईवीएम से चुनाव को लेकर फिर निशाना साधा। इस बार सिंह एक डेमो ईवीएम के साथ उपस्थित थे और बाकायदा मतदान कराकर बताया कि किस तरह सॉफ्टवेयर के जरिए परिणाम को बदला जा सकता है। पूर्व सीएम ने कहा कि हमें वीवीपैट में पर्ची पर हमारे दिए वोट का निशान दिखता है, लेकिन कुछ और पर्चियां भी बॉक्स में गिरती हैं, जिन्हें सेट किया जाता है। डेमो में जब 10 लोगों में से 6 ने प्रतीकात्मक चिह्न केले का बटन दबाया था, लेकिन जब पर्चियों की पेटी खोली तो सबसे ज्यादा वोट सेब यानि एप्पल के थे। दिग्विजय के दुष्प्रचार का हथकंडा : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह उनके दुष्प्रचार का हथकंडा है। कांग्रेस और उसके नेता अपनी नाकामी छुपाने हार का ठीकरा हर बार ईवीएम पर फोड़ते रहे हैं।