वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी विवाद में बुधवार को हिंदू पक्ष के हक में बड़ा फैसला दिया है। वाराणसी कोर्ट ने आज हिंदुओं को ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सीलबंद व्यास तहखाने के अंदर पूजा करने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने जिला प्रशासन को अगले सात दिनों में इसके लिए जरूरी इंतजाम करने को कहा है।अदालत के आदेश के अनुसार हिंदू श्रद्धालु अब ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर एक सील क्षेत्र  व्यास का तहखाना में प्रार्थना कर सकते हैं।