भोपाल। टेक्नोलॉजी का सही उपयोग हो तो यह बहुत फायदेमंद है। टेक्नोलॉजी के गुलाम बनने के बजाय टेक्नोलॉजी को गुलाम बनाएं। यह मूलमंत्र सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चोें को दिया। बच्चों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्क्रीन टाइम नींद के समय को खा जाता है। संतुलित जीवनशैली बनाए रखने के लिए हर चीज की अधिकता से बचना चाहिए। इस कार्यक्रम में मप्र से दो बच्चे शामिल हुए। दोनों बच्चे वंशिका माहेश्वरी और तीर्थ सोनी भोपाल के एक्सीलेंस स्कूल के कक्षा 11वीं के विद्यार्थी हैं। ये शिक्षिका योगिता नायक के साथ दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि दोनों विद्यार्थियों के प्रश्न अन्य छात्रों के समान होने के कारण उन्हें मर्ज कर दिया गया। इसलिए इन छात्रों से सीधे सवाल-जवाब नहीं हुआ।