पटना। ईडी ने नौकरी के बदले जमीन केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से सोमवार को 10 घंटे तक पूछताछ की, उन्हें रात 9 बजे छोड़ा। लालू ने ज्यादातर सवालों का जवाब हां या न में दिया। यह पूछताछ बिहार में सरकार बदलने के एक दिन बाद हुई है, हालांकि इसके लिए समन पहले ही जारी कर दिए गए थे। सोमवार को हुई पूछताछ के लिए लालू बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ। पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से करीब 1 दर्जन अधिकारियों की विशेष टीम पटना आई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2004 से 2009 के बीच लालू के रेल मंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में हुए जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले से जुड़े 50 से अधिक सवाल पूछे गए। एजेंसी ने 19 जनवरी को मामले में लालू और उनके बेटे तेजस्वी को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया था। दोनों को क्रमश: 29 और 30 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना था।