न्यूयॉर्क। अरबपति बिजनेसमैन टेस्ला के मालिक एलन मस्क के न्यूरालिंक ने एक बड़ा काम करके दिखाया है। पहली बार इंसानी दिमाग में चिपसेट को इंप्लांट कर दिया। बता दें, लंबे समय से इस पर काम जारी है और सितंबर में कंपनी को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन की ओर से टेस्टिंग को मंजूरी मिली थी। एलन मस्क ने बताया कि न्यूरालिंक की तरफ से पहली बार इंसान के ब्रेन पर रविवार को चिप इंप्लांट की और अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
दिमाग से कंट्रोल होंगे स्मार्टफोन और कंप्यूटर
न्यूरोलिंक के प्रोडक्ट को टेलीपैथी नाम दिया है। इसको लेकर मस्क ने बताया यह उन लोगों के लिए बड़ा ही उपयोगी साबित होगा, जिनके हाथ या पैर नहीं है या फिर वह काम नहीं करते हैं। इसकी मदद से यूजर्स दिमाग से ही कंप्यूटर और स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकेंगे। बता दें, एलन मस्क की न्यूरोलिंक कंपनी का मकसद दिमाग और कंप्यूटर के बीच सीधे संचार चैनल बनाना है।