भोपाल। प्रदेश के अब सभी जिला और संभाग स्तर पर इन्वेस्टर समिट होंगे। इसकी शुरूआत उज्जैन से की जा रही है। उज्जैन में इनवेस्टर समिट एक मार्च से आयोजित किया जाएगा। इन्वेस्टर समिट में जिला स्तर पर आधारित उत्पादों, कच्चेमाल, उद्यानिकी और फूड इंडस्ट्री पर फोकस होगा। जिला उद्योग अधिकारी को औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और वहां उद्योग लगाने पर रोडमैप तैयार करना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीएम निवास में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे स्थानों पर उद्योग लाने के प्रयास हों, जहां उद्योग बहुत कम हैं, लेकिन संभावनाएं अधिक हैं। उन्होंने धार, झाबुआ जैसे क्षेत्रों एवं सागर, जबलपुर जैसे नगरीय क्षेत्रों में उद्योग संवर्धन संगोष्ठियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां उद्योगों की डिमांड हो उन्हीं क्षेत्रों को विकसित किया जाए, अनावश्यक क्षेत्रों में राशि का दुरुपयोग न हो। बैठक में बताया गया कि आगामी एक और दो मार्च को उज्जैन में व्यापार मेले 2024 के अवसर पर इन्वेस्टर्स समिट भी प्रस्तावित है।