संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान अलंकरण और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रवीन्द्र भवन में गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी व सहायक संचालक वंदना जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान वर्ष 2022 से गुरु सक्सेना (सांड नरसिंहपुरी) को नवाजा गया। इसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संचालन कवि संदीप शर्मा ने किया। कवि दीपिका माही ने मिट्टी को ये सांसें अर्पित करती हूं, खुद का इंसा होना गर्वित करती हूँ , सरहद पर रहने वालों तुमको अपने सारे गीत समर्पित करती हूँ …, कविता पढ़कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कई साहित्यकारों ने रचनाएं सुनाई ।