वाशिंगटन। अमेरिका ने सबसे अधिक मांग में रहने वाले एच-1बी विदेश कार्य वीजा का देश में ही रिन्यूअल करने का एक पायलट कार्यक्रम औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। इस कदम का हजारों भारतीय टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल को लाभ मिलने की संभावना है। विदेश विभाग ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 29 जनवरी से एक अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह करीब दो दशक में पहली बार है जब सीमित संख्या में एच-1बी गैर अप्रवासी वीजा धारक अमेरिका में ही अपने वीजा को रिन्यूअल करा सकेंगे। एच-1बी वीजा एक गैर- प्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी श्रमिकों को विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है।